केरल: काले जादू से एक महिला की मौत

  केरल के काेझिकोड में काला जादू के दौरान एक महिला की झुलसने से मौत हो गयी।;

Update: 2017-02-22 12:26 GMT

कोझिकोड।  केरल के काेझिकोड में काला जादू के दौरान एक महिला की झुलसने से मौत हो गयी। सूत्रों के मुताबिक वेल्लायील जिले की शेमिना (27) को काला जादू के दौरान 60 प्रतिशत तक झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने काला जादू करने वाली महिला नजमा (37) को गिरफ्तार कर लिया।  अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि नजमा ने धार्मिक अनुष्ठान के तहत ‘होम कुंदम’ में पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की और इस दौरान आग पूरे घर में फैल गयी। यह अनुष्ठान कुछ व्यक्तिगत समस्याओं से निजात पाने के लिये किया गया था।
 

Tags:    

Similar News