केरल : ट्रेन की 65 बोगियों को अस्पताल वार्ड में बदला जा रहा

कोरोनावायरस से चल रही लड़ाई के बीच केरल में ट्रेन की बोगियों को अस्पताल के वार्ड में बदलने का काम जोरशोर से चल रहा है;

Update: 2020-04-03 01:24 GMT

तिरुवनंतपुरम। कोरोनावायरस से चल रही लड़ाई के बीच केरल में ट्रेन की बोगियों को अस्पताल के वार्ड में बदलने का काम जोरशोर से चल रहा है। राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 40 और कोच्चि में 25 बोगियों को वार्ड में बदलने का काम किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके।

हर स्लीपर बोगी (कोच) में बीच वाली बर्थ को हटाया जा रहा है। वायरस के प्रकोप के बाद विभिन्न देशों ने लॉकडाउन व सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं और इन एहतियाती कदमों को भारत में कामयाब करने के लिए केंद्र से लेकर राज्य भरसक प्रयास कर रहे हैं।

रेलकर्मी अब इस काम को जल्दी निपटाने के लिए ओवर टाइम काम कर रहे हैं। इस कार्य में पुलिस भी उनकी बखूबी मदद कर रही है। कर्मचारियों को जहां कहीं भी आवश्यकता होती है तो उन्हें सुविधा मुहैया कराई जाती है।

बोगियों के बाथरूम को भी नया रूप दिया गया है, ताकि रोगियों व स्वास्थ्य कर्मियों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "हमें पुलिस बल का पूरा समर्थन मिल रहा है, जो हमारे लिए सभी आवश्यक पुर्जे उपलब्ध करा रहे हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News