केंटो मोमोटा ने जीता इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब

जापान के केंटो मोमोटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन को 21-14, 21-9 से हराकर रविवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया

Update: 2018-07-09 12:57 GMT

जकार्ता।  जापान के केंटो मोमोटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन को 21-14, 21-9 से हराकर रविवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 23 साल के मोमोटा ने एक्सेल्सन को 38 मिनट में सीधे सेटों में मात दी। एक्सेल्सन ने वल्र्ड नंबर-3 चीन के शि युकी को हराकर सेमीफाइनल में 18-21, 21-14, 21-11 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

वहीं मोमोटा ने मलेशिया के ली चोंग वेई को 23-21, 21-12 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा था। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल का खिताब जीता। 

केविन संजया सुकामुल्जो और मार्कस फेरनाल्डी गिडेओन की नंबर-1 सीड ने जापान के ताकुतो इगोए और सुकी कनेको की जोड़ी को 36 मिनट में 21-13, 21-16 से शिकस्त देकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया। 

तन्तोवी अहमद और लिल्याना नात्सीर की मिश्रित युगल जोड़ी ने मलेशिया की चान पेंग सोन और गोह लियु यिंग की जोड़ी को 21-17, 21-8 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। 

महिला युगल में जापान की युकी फाकुशिमा और सयाका हिरोट की जोड़ी ने हमवतन मायु मात्सुमोटो और वकाना नागाहारा की जोड़ी को 21-14, 16-21, 21-14 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 

वहीं महिला एकल में चीनी ताइपे की टाई जु यिंग खिताब जीतने में सफल रही। टॉप सीड जु यिंग ने पांचवीं सीड चीन की चेन युफई को 54 मिनट में 21-23, 21-15, 21-9 से पराजित कर खिताब हासिल किया। 
 

Tags:    

Similar News