बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्लेक ग्रिफिन के साथ फिर दिखीं केंडल
मॉडल केंडल जेनर और बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्लेक ग्रिफिन को लगातार तीसरी बार एक साथ मलिबु के सोहो स्थित बीच हाउस में देखा गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-04 12:05 GMT
लॉस एंजेलिस। मॉडल केंडल जेनर और बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्लेक ग्रिफिन को लगातार तीसरी बार एक साथ मलिबु के सोहो स्थित बीच हाउस में देखा गया है, जिससे इन दोनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई हैं। 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को केंडल और ब्लेक दोनों ही कैजुअल कपड़ों में नजर आए और इस पहले गुरुवार को दोनों ने मलिबु के नोबू में एक साथ भोजन का आनंद लिया। इनके साथ हैली बाल्डविन और चैंडलर पार्सन्स भी थे।
केंडल और ब्लेक को इससे पहले बुधवार को पश्चिमी हॉलीवुड के रेस्तरां और नाइटक्लब में एक साथ देखा गया था। वहीं, इससे पहले यह जोड़ी एक साथ 9 अगस्त को एवेन्यू नाइटक्लब में नजर आई थीं।