दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन मिलेंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के अपने पार्टी वॉलेंटियर्स को संबोधित करेंगे;

Update: 2020-08-14 22:30 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के अपने पार्टी वॉलेंटियर्स को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन शाम 4 बजे देशभर के पार्टी के वॉलेंटियर्स उनके फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और पार्टी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले शनिवार को यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अगस्त की सुबह सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के देशभर के वॉलेंटियर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

कोरोना संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा करीब 100 प्रमुख लोगों को निमंत्रित किया है।

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, स्वतंत्रता दिवस के दिन जो सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, वो भी इस बार नहीं आयोजित किए जाएंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम आईटीओ स्थित दिल्ली सचिवालय में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा, ताकि हम 15 अगस्त के कार्यक्रम को भी आयोजित कर सकें और कोरोना के संकट से भी बच पाएं।

गोपाल राय ने कहा, अभी तक हमने जो तय किया है कि उसमें कोरोना योद्धाओं के अलावा दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी मंत्रियों, दिल्ली के सभी 70 विधायकों को निमंत्रित किया गया है। इसके साथ 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा के सदस्य हैं। दिल्ली के तीनों एमसीडी के मेयर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व दानिक्स अधिकारियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News