जो पाकिस्तान चाहता है, वही केजरीवाल चाहते हैं : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जो पाकिस्तान चाहता है
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जो पाकिस्तान चाहता है, वही आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते हैं और इसका बड़ा उदाहरण है कि पाकिस्तान सरकार का एक मंत्री उनके (श्री केजरीवाल) के लिए समर्थन मांग रहा है।
श्री योगी ने यहां करावल नगर, मुस्तफाबाद, आदर्श नगर, नरेला एवं रोहिणी विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान श्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा,“हम दिल्ली से मेरठ तक एक रैपिड रेल लाइन बिछाना चाहते थे, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने पैसा दे दिया, हमने स्वीकृति दे दी, हम दिल्ली से हरिद्वार तक 12 लेन का एक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना चाहते हैं जिसकी स्वीकृति और पैसा केंद्र और उत्तर प्रदेश ने दे दिया लेकिन श्री केजरीवाल ने इस योजना की न तो स्वीकृति दी और ना ही पैसा।”
उन्होंने कहा, “हमने नमामि गंगे को साकार कर गंगा जल को फिर से ऐसा निर्मल बनाया जिस गंगा की कल्पना हमारे पुरखों ने की थी, लेकिन दिल्ली में यमुना को जहरीला बना कर जानलेवा बीमारियां देने वाले उसकी पानी दिल्ली की जनता को पिलाया जा रहा है।” उन्होंने कहा,“दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने से रोकने वाले श्री केजरीवाल अपना इलाज कराने के लिए बेंगलुरु जाते हैं।”
श्री योगी ने कहा, “श्री केजरीवाल को बेहतर रेल सेवा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, बेहतर आवागमन, बेहतर योजनाएं नहीं चाहिए, उन्हें तो शाहीन बाग ही चाहिए। ऐसे कुशासन को समाप्त करने, दिल्ली को देश की उत्कृष्ट राजधानी बनाने एवं बेहतर सुविधाएं दिलवाने के लिए लोगों को भाजपा को सत्ता पर काबिज करना होगा।”
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की चर्चा करते हुए श्री योगी ने कहा कि यह किसी भी पीड़ित शोषित वंचित को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है, ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस मुद्दे को लेकर जो आंदोलन दिल्ली में चलाए जा रहे हैं वह देश की एकता अखंडता के लिए बड़ा खतरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ दृढ़ता से काम करते इन सब पर नकेल लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक लगभग 67 वर्ष में जितना काम विभिन्न सरकारों ने नहीं किया उतना काम श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2014 से 2019 के बीते पांच वर्ष में किया है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद क्षेत्र के नाम पर, मजहब के नाम पर, भाषा के नाम पर, मत के आधार पर, कांग्रेस एवं अन्य दलों की ओर से जो योजनाएं लागू की जा रही थी उस परंपरा को तोड़ कर श्री मोदी ने सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम किया है।
श्री योगी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की जो लोग बात करते थे उन्होंने ही नैना साहनी के टुकड़े-टुकड़े कर तंदूर में जलाने का काम किया। शाहबानो के मामले में शीर्ष न्यायालय के फैसले को खारिज करने के लिए ऐसे लोगों ने संसद तक का दुरुपयोग किया।