प्रदूषण के कारण केजरीवाल का स्कूलों को बंद करने पर विचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ समय के लिए बंद करने पर विचार करने का अनुरोध किया है।;

Update: 2017-11-07 16:55 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ समय के लिए बंद करने पर विचार करने का अनुरोध किया है।

केजरीवाल ने आज ट्वीट कर दिल्ली में प्रढते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली गैस चेम्बर बन गयी है और हर साल इस मौसम में करीब एक माह तक यही हाल रहता है। उन्होंने कहा “प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिन बंद रखने पर विचार करने का अनुरोध किया है।” 

उन्होंने कहा कि प्रदूषण दिल्ली के लिए गंभीर समस्या बन गया है और सभी को मिलकर इसका समाधान निकालना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या की एक वजह आपपास के राज्यों के किसानों द्वारा फसलों के अवशेष जलाना है।

इस संबंध में दिल्ली सरकार ने गत अगस्त में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया था। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर हेलीकाप्टर से पानी का छिड़काव करने का अनुरोध किया था ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। उसने कहा था कि वह इसका खर्च वहन करने को तैयार है।
 

Tags:    

Similar News