केजरीवाल ने नोटबंदी, जीएसटी और एफडीआई  को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी ,वस्तु एंव सेवा कर तथा अब प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकी नीति में संशेाधन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है;

Update: 2018-01-12 17:16 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी ,वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी)तथा अब प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की नीति में संशेाधन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन फैसलों ने देश के छोटे कारोबारियों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

केजरीवाल ने ट्वीटर पर कहा ‘‘पहले नोटबंदी,फिर जीएसटी और अब एफडीआई। इन सबने छोटे और मझौले कारेाबारियों के लिए मरने जैसी स्थिति बना दी है। ”

केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने आठ नवंबर 2016 के सरकार के नोटबंदी के फैसले का पुरजोर विरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने कर सुधारों के नाम पर हड़बड़ी में जीएसटी लागू करने के खिलाफ भी आवाज उठायी थी और अब वह कई प्रमुख क्षेत्रों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोले जाने के सरकारी फैसले का भी विरोध कर रही है।
 

Tags:    

Similar News