टेस्ट कम व सख्ती बढ़ाकर संक्रमण पर काबू करना केजरीवाल की रणनीतिक चूक : कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के लॉकडाउन की अवधि को और एक हफ्ता आगे बढ़ाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है;

Update: 2021-05-09 23:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के लॉकडाउन की अवधि को और एक हफ्ता आगे बढ़ाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने व सख्ती और अधिक बरतने की घोषणा को सरकार की विफलता का नतीजा बताया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा, "केजरीवाल ने एक वर्ष का समय पहले बर्बाद किया, लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने लॉकडाउन का इस्तेमाल कोरोना महामारी को रोकने की तैयारी करने की जगह भाजपा के साथ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में लगे रहे।"

उन्होंने कहा, संक्रमण दर व मृत्युदर के आंकड़े इसका सबूत हैं, पहले दो हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान संक्रमण घटने की जगह बढ़े। जिस प्रकार से सख्ती बढ़ाने की बात कर केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान टेस्ट को कम किया, वह साबित करता है कि केजरीवाल के पास लॉकडाउन व सख्ती के अलावा कोई नीति नहीं है।

दिल्ली में लॉकडाउन लगने से यहां काम कर रहे मजदूरों के सामने अब नई चुनौतियां सामने आ गई हैं। अनिल कुमार ने मजदूरों की बात करते हुए कहा, केजरीवाल की विफलता के कारण दिहाड़ी मजदूर, छोटे व्यापारी सहित सभी वर्गों के पास आज खाने के लाले पड़ चुके हैं, दिल्ली सरकार की तरफ से कोई आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा नहीं हुई।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा है कि एक बृहत राहत पैकेज की घोषणा हो, जिसमें दिल्ली के हर वर्ग का खयाल रखा जाए। हर परिवार के खाते में 10,000 रुपये की आर्थिक मदद तथा बिना कागजात का ख्याल किए लोगों को सूखा व गीला राशन दिया जाना चाहिए।
 

Full View

Tags:    

Similar News