केजरीवाल-सिसोदिया ने निर्भया मामले में अदालती फैसले का किया स्वागत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या के दोषियों की डेथ वारंट जारी होने का स्वागत किया है
By : एजेंसी
Update: 2020-01-08 02:35 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या के दोषियों की डेथ वारंट जारी होने का स्वागत किया है।
श्री केजरीवाल ने कहा, “हम निर्भया मामले में चार दोषियों की डेथ वारंट जारी होने का हम स्वागत करते हैं।”
श्री सिसोदिया ने कहा, “पूरा देश निर्भया मामले में दोषियों के खिलाफ अदालत के फैसले का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। वीभत्स अपराध से पूरा देश सदमे में था और आज कानून की जीत हुई है।”
दोनों नेताओं ने अपना बयान आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है।