ममता बनर्जी से मिले केजरीवाल, बोले-राजनीतिक मुद्दों पर हुई बात

बुधवार शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई;

Update: 2021-07-29 00:30 GMT

नई दिल्ली। बुधवार शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई। इस मुलाकात को विपक्षी दलों को एक साथ लाने की मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है। मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में मिली जीत की बधाई देने गए थे। इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर भी बात हुई। मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी के भतीजे एवं सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे। यह मुलाकात अभिषेक बनर्जी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर ही हुई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुलाकात के बाद कहा, बुधवार शाम ममता दीदी से मुलाकात की। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में उनकी शानदार जीत के बाद से यह हमारी पहली मुलाकात थी। हमने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके साथ कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा भी इस दौरान मौजूद रहे।

दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह मुलाकात भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम के तौर पर देखी जा रही है। इससे पहले बुधवार शाम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, हमने पेगासिस जासूसी मामले पर बातचीत की। बातचीत सकारात्मक रही। बीजेपी को हराने के लिए सब को एक होना जरूरी है। हम (टीएमसी) अकेले कुछ नहीं है। सबको एक साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। हम वीआईपी नहीं हैं, हम लोग साधारण इंसान हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, हम सड़क के लोग हैं। सरकार कथित जासूसी मामले पर जवाब क्यों नहीं दे रही है। अगर लोकसभा, राज्यसभा में चर्चा नहीं होगी तो कहां चर्चा होगी। सरकार को जवाब देना चाहिए।
 

Full View

Tags:    

Similar News