बिजली और पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिजली और पानी की समस्या और इन्हें दूर करने के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक की;
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिजली और पानी की समस्या और इन्हें दूर करने के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक की ।
Delhi CM @ArvindKejriwal chairs meeting of Power Deptt. & DISCOMs.
Seeks everyday status report of all areas in Delhi with problems/action with the solution.
Directs Department to implement the subsidy policy for tenants as soon as possible. pic.twitter.com/Nb09NdfUZW
केजरीवाल ने बिजली विभाग और डिस्काम अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली के सभी क्षेत्रों में विद्युत समस्याओं इसे दूर करने की दिशा में की गई कार्रवाई और समाधान की रोजाना स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने विभाग को किरायेदारों के लिए भी सब्सिडी नीति को अमल में लाये जाने के निर्देश भी दिए।
Delhi CM @ArvindKejriwal chairs meeting of DJB.
Checks status of water projects & seeks daily report from tomorrow on the problems/action/solution and time line of solution.#AAPatWork pic.twitter.com/RIgxKkYe9D
उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक में शुक्रवार से जल परियोजनाओं और राजधानी में पानी की समस्याओं के समय सीमा के भीतर समाधान की भी दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारियों की ‘हड़ताल’ को लेकर केजरीवाल और तीन अन्य मंत्री राजनिवास कार्यालय में नौ दिन धरने पर रहे। यह धरना बुधवार को समाप्त किया गया।
केजरीवाल को आज इलाज के लिए बेंगलुरु जाने की भी संभावना है।