रोजगार मेला में नोटबंदी, जीएसटी पर केंद्र के खिलाफ केजरीवाल ने चलाए तीर
दिल्ली सरकार ने आज दूसरा मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जहां कई प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आज दूसरा मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जहां कई प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया किदो साल पहले पहला प्रयोग हुआ और 25 हजार युवाओं ने पिछली बार आवेदन किया जिसमें 12 हजार लोगो को रोजगार मिला। रोजगार के बहाने केजरीवाल ने केंद्र को भी लपेटा और कहा कि वैसे रोजग़ार हमेशा से चुनौती रहा है लेकिन जीएसटी और नोटबन्दी के कारण रोजगार कम हुआ है और आर्थिक स्थिति अच्छी नही है।इंडस्ट्री में 25 प्रतिशत त्न फैक्ट्रिया बन्द हुई हैं।
उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार इस दर्द को समझती है इसलिए रोजगार मेला ही नही बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कदम उठाये जाएंगे। श्री केजरीवाल ने बताया कि आज 74 कंपनियां पहुंची हैं और 11500 नौकरियां हैं जिमसें 35 हजार लोगों ने आवेदन कर रहे हैं। दिल्ली सरकार में 36000 वेकैंसी है इसके लिए उपराज्यपाल को बोला है, युवा बेरोजगार हैं शिक्षकों की कमी है और नौ हजार नियुक्तियां करेंगे। विवेक विहार में कौशल केंद्र शुरू कर 1000 बच्चो को प्रशिक्षण देने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षित युवा को 30 से 40 हजार तक कि नौकरी मिल जाती है व दो वर्ष में सौ प्रतिशत प्लेसमेंट हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरी दिल्ली में 70 ऐसे केंद्र खोल रहे हैं व जिनमें से अगस्त 2018 तक 25 बन जाएंगे ताकि 70 हजार बच्चों को प्रशिक्षण मिल सके।
नोटबंदी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कुछ युवाओं की नौकरी छूटी है उम्मीद करता हूं कि अर्थव्यस्था सुधर जाएगी। हम सब लोगो को इस दिशा में प्रयास करने हैं। व्यापार बढ़ेगा तभी नौकरी मिलेगी।
कार्यक्रम में श्रम मंत्री गोपाल राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।