केजरीवाल सरकार ने यमुना खादर में हजारों झुग्गीवालों को किया बेघर : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के साथ दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया है;

Update: 2020-09-14 02:21 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के साथ दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल सरकार का दोहरा चेहरा झुग्गी वालों के सामने आ चुका है। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी झुग्गीवासियों के साथ खड़ी है, उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, "एक तरफ केजरीवाल सरकार झुग्गी वालों के लिए घड़ियाली आंसू बहाती है और दूसरी ओर यमुना खादर में हजारों झुग्गी वालों को बेघर कर दिया। केजरीवाल सरकार का दोहरा चेहरा झुग्गी वालों के सामने आ चुका है।"

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने झुग्गी वालों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है, उनके हितों के लिए आज तक कुछ नहीं किया। देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवास मात्र 45 से 60 दिन में तैयार हो रहें हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को इस योजना से वंचित रखा है। क्या वो दिल्ली की जनता को बेघर रखना चाहते हैं?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना से निपटने में मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है, इस कठिन समय में भी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकार ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए देश की जनता में विश्वास जगाया कि एकजुटता के साथ इस महामारी से जीत सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News