केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा, भाजपा ने बताया था हिंदू विरोधी
दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गई है;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-09 17:48 GMT
नई दिल्ली। हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक बयान के बाद विवाद बढ़ता देख दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्री गौतम ने ट्वीट कर रविवार को कहा,“आज महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों और अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा।’’
श्री गौतम का सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को हिंदू-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी।