3 साल पूरे होने पर जश्न मना रही केजरीवाल सरकार
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के आज 3 साल पूरे हो गए हैं और आज वह अपनी तीसरी वर्षगांठ का जश्न मना रही है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-14 12:53 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के आज 3 साल पूरे हो गए हैं और आज वह अपनी तीसरी वर्षगांठ का जश्न मना रही है।
दिल्ली सरकार के मंत्री बारी बारी से अपने 3 साल के कामों का ब्योरा देंगे और साथ ही इस मौके पर केजरीवाल एक गाना भी लॉन्च करेंगे जिसमें 3 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कितना और क्या काम किया और आगे भी क्या करेंगे, जिससे दिल्ली की जनता फिर उन्हे ही मुख्यमंत्री चुने।
इस गाने का थीम वही है जो 2015 के चुनाव के समय था '5 साल केजरीवाल', लेकिन गाने के बोल में संशोधन किया गया है । इस गाने के बोल को आप नेता दिलीप पांडेय ने लिखा है और विशाल ददलानी ने इस गाने को गाया है।
आपको बता दे कि 2015 में वैलेंटाइन डे पर 70 में से 67 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाई थी।