केजरीवाल वायु प्रदूषण पर चर्चा के लिए खट्टर से मुलाकात कर सकते हैं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सकते हैं।;

Update: 2017-11-14 12:24 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सकते हैं।

 केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस बैठक में शामिल होने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट किया, “ सर, मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने बुधवार को चंडीगढ़ पहुंच रहा हूं। अच्छा होगा , जब आप भी समय निकालकर मिले। यह सबके हित में है। ”

गौरतलब है कि केजरीवाल ने राजधानी में प्रदूषण स्तर कम करने के कदमों पर चर्चा करने के लिए हरियाणा एवं पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने की इच्छा जतायी है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण स्तर को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) केजरीवाल सरकार को कई बार फटकार लगा चुकी है। 

Tags:    

Similar News