कौन बनेगा करोड़पति अपने 13वें सीजन में होगा और शानदार
कौन बनेगा करोड़पति अपना 13वां सीजन प्रस्तुत करने के लिए तैयार है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-08-20 10:21 GMT
रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति अपना 13वां सीजन प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसा शो है, जिसने गज़ब सफलता और शानदार लोकप्रियता हासिल की, और अब एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 23 अगस्त को रात 9 बजे से, हर वीक डे पर यह शो शुरू हो रहा है। इस शो के डिजिटल ऑडिशंस में मिले जबर्दस्त प्रतिसाद के साथ ही अब इसके कंटेस्टेंट्स हॉट सीट से केवल एक कदम की दूरी पर हैं!
स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह सीजन दर्शकों के लिए एक से बढक़र एक सरप्राइज़ लेकर आ रहा है।