केटी पैरी ने स्वीकारा कि वह सिंगल नहीं हैं
ब्रिटिश गायिका केटी पैरी का कहना है कि वह सिंगल नहीं हैं;
लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश गायिका केटी पैरी का कहना है कि वह सिंगल नहीं हैं। केटी पैरी ने रियलिटी शो 'अमेरिकन आइडल' के दौरान यह बात कबूली। केटी इस शो की जज हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि केटी, ऑरलैंडो ब्लूम को डेट कर रही हैं।
केटी (33) ने मंगलवार को शो के फिनाले के दौरान कहा कि वह सिंगल नहीं है। शो के दौरान केटी ने मजाकिया ढंग से स्पेशल गेस्ट और 'बैचलरेट' स्टार बेक्का कुफ्रिन के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया।
केरी घुटने के बल बैठी और कुफ्रिन के हाथ पर किस करके उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "क्या मैं दौड़ में शामिल हो सकती हूं?"
रियेलिटी स्टार ने भी उसी मजाकिया लहजे में केटी के प्रेम को स्वीकार कर लिया।
इस पर केटी ने कहा, "वैसे मैं सिंगल नहीं हूं लेकिन मैं फिर भी तुम्हें पसंद करती हूं।"
पीपल डॉट कॉम के मुताबिक, केटी ने हालांकि अपने प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं किया। केटी और ब्लूम को कई अवसरों पर एक साथ देखा गया है।
पिछले महीने केटी और ब्लूम (41) एक साथ रोम गए थे, जहां उन्होंने पॉप फ्रांसिस से मुलाकात की थी।