केटी वेसल ने प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम करने के बारे में बात की
सात महीनों में 12 किलो वजन कम करने वालीं गायिका केटी वेसल का कहना है कि उनका शरीर अब कही ज्यादा अच्छा और छरहरा दिखता;
लॉस एंजेलिस । सात महीनों में 12 किलो वजन कम करने वालीं गायिका केटी वेसल का कहना है कि उनका शरीर अब कही ज्यादा अच्छा और छरहरा दिखता है। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'क्लोजर' को दिए एक साक्षात्कार में गाने 'डोन्ट स्पीक' की गायिका ने बेटे हडसन को जुलाई 2018 में जन्म देने के बाद वजन कम किए जाने के अपने सफर के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "मैं यकीन नहीं कर सकती कि मेरा शरीर क्या करने में सक्षम है। कई तरह से यह बच्चा होने के पहले के मुकाबले अब ज्यादा बेहतर है। जब मैं खुद को आईने में देखती हूं तो मुझे यकीन ही नहीं होता कि यह मैं हूं और मेरा सेल्युलाईट चला गया है।"
View this post on InstagramA post shared by Katie Waissel (@katiewaisselofficial) on
केटी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और अब उनकी काया ज्यादा छरहरी है और वह खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रही हैं।
गायिका ने बताया कि छरहरी काया पाने के लिए उन्होंने शर्करा युक्त भोजन से परहेज किया। सप्ताह में तीन बार व्यायाम किया और अपने फिटनेस के इस सफर के दौरान वह नई योग्य पर्सनल ट्रेनर बन गई हैं।