किरेन हेलर को तलाक देंगी केटी प्राइस

 टीवी हस्ती व मॉडल केटी प्राइस का कहना है कि वह पति किरेन हेलर को तलाक दे रही हैं;

Update: 2017-08-27 15:03 GMT

लंदन।  टीवी हस्ती व मॉडल केटी प्राइस का कहना है कि वह पति किरेन हेलर को तलाक दे रही हैं।  उन्होंने यह फैसला हेलर द्वारा उनके तीनों बच्चों की आया के साथ साल भर तक संबंध में रहने की बात स्वीकार करने के बाद लिया है। 

वेबसाइट 'मेट्रो डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, प्राइस (39) हेलर को इससे पहले 2014 में उनकी सबसे अच्छी दोस्त जेन पाउंटनी के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर माफ कर चुकी हैं, लेकिन आया के साथ संबंध बनाने की बात कबूल करने के बाद अब वह तलाक की अर्जी दाखिल करेंगी।  दोनों की शादी 2013 में हुई थी। 

Tags:    

Similar News