कश्मीर: आतंकवादियों को दफनाने के बाद भड़की हिंसा
मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादियों को दफनाये जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद कई लोग घायल हो गये
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजिन में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को आज दफनाये जाने के बाद भड़की हिंसा पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी जिससे कई लोग घायल हो गये।
आतंकवादियों को दफनाये जाने के तुरंत बाद कुछ स्थानीय लोगों ने आजादी समर्थक नारे लगाते हुए रैली निकालने का प्रयास किया। इलाके में तैनात सुरक्षा बलों अौर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रुख अख्तियार करते हुए पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
इस दौरान कई लोग घायल हो गये। घायलों को तुरंत एस. के. इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हाजिन के दो आतंकवादी और पाकिस्तान का एक नागरिक मारा गया।