कश्मीर : आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी पर किया हमला
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 21:35 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां कस्बे के इमाम साहिब इलाके में उप-निरीक्षक गौहर अहमद पर गोलियां चलाईं।
पुलिस ने बताया कि घायल अवस्था में अहमद को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि विशेष उपचार के लिए बाद में उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल ले जाया गया।