कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी की मौत

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया आैर एक अन्य को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-04-01 10:12 GMT

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया आैर एक अन्य को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस बीच दक्षिण कश्मीर के अधिकतर हिस्साें में कल रात से मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी है ताकि किसी भी तरह की अफवाहों को रोका जा सके।

सूत्रों ने बताया कि जिले के डायलगाम में कल देर सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चलाया और इसी दाैरान तड़के आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच जोरदार मुठभेड शुरू हो गई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इसकी शिनाख्त राऊफ खादे उर्फ उमर हयात के तौर पर हुई है। सुरक्षा बलों ने एक अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान इमरान राशिद के रूप में की गई है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने टवीट् कर कहा“ मुठभेड में एक आतंकवादी की मौत हो गई है और फिलहाल मुठभेड जारी है तथा इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। सुरक्षा बलों की घेराबंदी के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी, पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है।”


 

Tags:    

Similar News