कश्मीर: सोपोर में शिक्षण कार्य स्थगित
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी) और लड़कों और लड़कियों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एहतियात के तौर पर शिक्षण कार्य आज और कल स्थगित रहेगा;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी) और लड़कों और लड़कियों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एहतियात के तौर पर शिक्षण कार्य आज और कल स्थगित रहेगा।
बारामूला के जिला मजिस्ट्रेट ने जीडीसी और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य आज से दो दिनों के लिए स्थगित करने का आदेश दिया। पुलवामा के डिग्री कालेज में गत माह सुरक्षा बलों के प्रवेश का विरोध कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में कल जब छात्र अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर सड़कों पर उतर आए तो सुरक्षा बलों के साथ उनका भारी संघर्ष हुआ जिसके कारण शिक्षण कार्य को स्थगित रखने का फैसला किया गया है।
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। लड़कियों समेत छात्रों ने सुरक्षा बलों के साथ झड़प किए और पथराव किया। इन झड़पों में सुरक्षा बलों के कई जवान और 12 से अधिक छात्र घायल हो गए।
इस दौरान शहर में व्यापार और अन्य गतिविधियां प्रभावित रहीं। दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हालांकि खुले रहें और सभी मार्गों पर वाहन चल रहे थे। अलगाववादियों ने जुमे की नमाज के बाद छात्रों से सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर विरोध प्रदर्शित करने का आह्वान किया है। जुमे की नमाज के बाद प्रत्येक शुक्रवार को सोपोर शहर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प का केंद्र रहा है।