कश्मीर: अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल से डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के प्रमुख शब्बीर अहमद को गिरफ्तार किया गया।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल से डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के प्रमुख शब्बीर अहमद को गिरफ्तार किया गया। डीएफपी के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के महासचिव शाह को आज त्राल में एक जनसभा को संबोधित करना था। जैसे ही शाह वरिष्ठ नेताआें के साथ त्राल पहुंचे उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
डीएफपी प्रमुख को फरवरी 2016 में गिरफ्तार किया गया था और अप्रैल में रिहा किया गया था। हालांकि उन्हें एक बार फिर जुलाई में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब अनंतनाग में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादी मारे गये थे। बाद में शाह को रिहा कर दिया गया था और कई महीनों तक नजरबंद रखा गया। प्रवक्ता ने बताया कि शाह की गत शनिवार को ही नजरबंदी हटाई गई थी।