कश्मीर समस्या गोली और गाली से नहीं बल्कि गले लगाने से सुलझेगी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कश्मीर की समस्या ‘गोली और गाली ’से नहीं बल्कि कश्मीरियों काे गले लगाने से सुलझेगी;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कश्मीर की समस्या ‘गोली और गाली ’से नहीं बल्कि कश्मीरियों काे गले लगाने से सुलझेगी। मोदी ने 71 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ -साथ देश के अन्य हिस्से के लोगों का भी यह संकल्प है कि कश्मीर की समस्या न गोली से सुलझेगी और न गाली से बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से ही परिवर्तन आएगा ।
अलगाववादियों को आडे हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मुठ्ठीभर तत्व रोज नये -नये पैंतरें बदलते रहते हैं । विपक्षी पार्टियों की भी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर बयानबाजी और आरोप -प्रत्यारोप लगते रहते हैं लेकिन सरकार इस संकल्प काे लेकर आगे बढ रही है कि कश्मीरियों को गले लगाकर ही यह मसला सुलझेगा ।