कश्मीर : वाहन की टक्कर से एक की मौत
जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में आज एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-27 14:45 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में आज एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब्दुल रशीद मीर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।
तुरन्त अब्दुल को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।