कश्मीर : पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से रविवार को मुलाकात की और राज्य की जमीनी हालात के बारे में अपनी धारणाओं से उन्हें अवगत कराया;

Update: 2019-06-30 22:57 GMT

श्रीनगर। पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से रविवार को मुलाकात की और राज्य की जमीनी हालात के बारे में अपनी धारणाओं से उन्हें अवगत कराया। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "राष्ट्रीय मीडियाकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष आलोक मेहता, टाइम्स ऑफ इंडिया के राजनीतिक संपादक अखिलेश सिंह, द हिंदू की राजनीतिक संपादक निस्तुला हेब्बार, भाषा के संपादक निर्मल पाठक, इंटरनल सेक्युरिटी बीटीवीआई के संपादक आदित्य राज कौल और एबीपी न्यूज की वरिष्ठ एंकर रुबिका लियाकत शामिल थे।"

यह प्रतिनिधिमंडल राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर है और इसने राज्य के मौजूदा परिदृश्य के बारे में अपने आकलन से राज्यपाल को अवगत कराया।

Full View

Tags:    

Similar News