पूर्वी पाकिस्तान के बाद कश्मीर मुद्दा दूसरी बड़ी घटना : आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता व पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अधिकृत कश्मीर में बिगड़ती स्थिति पूर्वी पाकिस्तान के अलग होने के;

Update: 2019-08-07 18:24 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता व पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अधिकृत कश्मीर में बिगड़ती स्थिति पूर्वी पाकिस्तान के अलग होने के बाद दूसरी बड़ी घटना है। जरदारी ने कहा, "पूर्वी पाकिस्तान के अलग होने के बाद कश्मीर मुद्दा दूसरी बड़ी घटना है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का गठन कश्मीर संबंधी मुद्दे के हल के लिए किया गया था। जुल्फिकार अली भुट्टो ने बातचीत के बाद इंदिरा गांधी से जमीन वापस ले ली थी।"

भारत ने सोमवार को राष्ट्रपति के आदेश से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया, जिससे कश्मीर को विशेष दर्जा हासिल था।

जरदारी ने संयुक्त सत्र के दौरान कहा, "मोदी की सोच के कारण भारत का विभाजन होगा। भारत के मुसलमाल और भारत अधिकृत कश्मीर के मुसलमान अब कायद-ए-आजम के द्विराष्ट्र के सिद्धांत को समझ रहे हैं।"

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "क्या भारत को पता नहीं है कि पाकिस्तान में टेलर-मेड डेमोक्रेसी है?"

उन्होंने कहा, "अगर मेरे कार्यकाल के दौरान यह हुआ होता, तो मैं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, रूस और ईरान चला जाता। हमें अपने दोस्तों से करीबी रखनी चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News