कश्मीर: हिमस्खलन की चपेट में लापता लोगों की खोजबीन जारी
उत्तरी कश्मीर में कुपवाडा जिले में कल हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हुए तीन लाेगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 11:07 GMT
श्रीनगर । उत्तरी कश्मीर में कुपवाडा जिले में कल हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हुए तीन लाेगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि लापता लोगों की पहचान वारनाव निवासी गुलाम मोहम्मद लोन और मोहम्म्द अलताफ तथा दर्दीपोरा निवासी बशीर अहमद के रूप में की गयी है।
ये तीनों दर्दोपोरा लोलाब के लशकोट जंगल में शिकार के लिए गये थे, तभी हिमस्खलन की चपेट में आ गये।
पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय लोग भी लापता उनकी खोज में लगे हैं लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।
कुपवाडा के उपायुक्त ने कहा कि लापता लोगों की खोजबीन के लिए सेना से सहायता मांगी गयी है।