कश्मीर: सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम किया
भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तानी के बार्डर एक्शन टीम के जम्मू एवं कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना की चौकी पर हमले व भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 18:06 GMT
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तानी के बार्डर एक्शन टीम के जम्मू एवं कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना की चौकी पर हमले व भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सूत्रों के अनुसार, सात-आठ हथियारबंद घुसपैठिए भारतीय सेना की चौकियों के निकट आ गए और उन्हें भारतीय क्षेत्र में घुसाने की कोशिश में पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से गोलीबारी की गई। इसमें मोर्टार से गोले दागे गए।
सूत्रों ने कहा कि घुसपैठ करने वालों का मकसद चौकी को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन इसे भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया।इस गोलाबारी में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ और घुसपैठियों को पीछे हटना पड़ा।खबर लिखे जाने तक भारतीय चौकियों से गोलीबारी जारी थी।