कश्मीर : घेरे गए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी

जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले के एक गांव में मंगलवार की रात घेर लिए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है;

Update: 2017-07-11 23:31 GMT

श्रीनगर।  जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले के एक गांव में मंगलवार की रात घेर लिए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद आतंवादियों की तलाश में चलाए गए अभियान के तहत महगाम इलाके में स्थित रादपुग गांव में घेरेबंदी डाले सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम पर देर शाम 7.30 बजे अतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

गांव को घेर रखे सुरक्षा बलों की टीम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सेना की आतंकवाद-रोधी इकाई राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह शामिल है।

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 176 बटालियन के जवान, दूसरी आरआर और एसओजी के साथ तलाशी अभियान में निकले हुए थे, तभी यह मुठभेड़ शुरू हुई।

उन्होंने बताया, "तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है।"
 

Tags:    

Similar News