कश्मीर : मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया;

Update: 2018-03-20 23:40 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। 

सेना ने कहा कि श्रीनगर शहर से लगभग 110 किलोमीटर दूर जिले के हलमतपोरा जंगली इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "आज हलमतपोरा में जारी एक भीषण मुठभेड़ में अबतक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं।"

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस के संयुक्त दस्तों ने मंगलवार अपराह्न् जंगली इलाके को घेर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "इलाके में आतंकवादियों से निपटने के लिए अतिरिक्त बल बुलाए गए। इलाके में अभियान जारी है।"

पुलिस ने कहा कि सरकारी बलों को इस मुठभेड़ में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News