Kasganj news: तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली,15 की मौत

Kasganj news: कासगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 15 की मौत हो गई। मौके पर चीख-पुकार मची हुई है।;

Update: 2024-02-24 12:11 GMT

Kasganj news: कासगंज में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर है। मौके पर चीख-पुकार मची है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। 

 

जानकारी के अनुसार, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मची है। 

 

आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। श्रद्धालु एटा जिले के एक गांव के बताए जा रहे हैं। सभी माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

Tags:    

Similar News