कारवां ए अमन बस पीओके के लिए रवाना

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली बस कारवां-ए-अमन एक सप्ताह बंद रहने के बाद आज रवाना हो गई;

Update: 2018-02-12 10:41 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली बस कारवां-ए-अमन एक सप्ताह बंद रहने के बाद आज रवाना हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि साप्ताहिक बस श्रीनगर के बेमिना से सुबह रवाना हुई। उन्होंने कहा कि ऊरी सेक्टर से बस में और यात्रियों के सवार होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने लोग इसमें यात्रा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण पांच फरवरी को बस सेवा रोक दी गयी थी।
इस साप्ताहिक बस सेवा की शुरुआत सात अप्रैल 2005 को भारत और पाकिस्तान ने विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर की थी जिसका उद्देश्य 1947 के विभाजन में जुदा हुए परिवारों को आपस में मेल-मुलाकात का अवसर देना है।


 

Tags:    

Similar News