कारवां-ए-अमन बस श्रीनगर से मुजफ्फराबाद के लिए रवाना 

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस सोमवार को नियंत्रण रेखा पर स्थित अंतिम भारतीय सैन्य चौकी

Update: 2018-06-04 10:32 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस सोमवार को नियंत्रण रेखा पर स्थित अंतिम भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना हुई।

सूत्रों ने बताया कि कारवां-ए-अमन बस श्रीनगर के बेमिना इलाके से सुबह सात यात्रियों को लेकर रवाना हुई। यात्रियों में चार कश्मीरी नागरिक हैं जो 1947 के विभाजन के बाद अलग हो गये रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं तथा तीन पीओके के नागरिक शामिल हैं जिनकी कश्मीर में ठहरने की मियाद पूरी हो चुकी है।

यात्रियों की वास्तविक संख्या दोपहर बाद पता चल सकेगी, जब उरी स्थित ट्रेड फसिलिटेशन सेंटर से और यात्री बस में सवार हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News