कारवां ए अमन बस भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट से रवाना हुई
श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओेके)के मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां ए अमन बस आज सुबह अंतिम भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट से रवाना हुई।;
श्रीनगर। श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओेके)के मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां ए अमन बस आज सुबह अंतिम भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट से रवाना हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि इस बस में 11 महिलाओं और एक बच्चे समेत कुल 22 यात्री हैं और यह ऊरी के सलामाबाद स्थित व्यापार सुविधा केन्द्र (टीएफसी) पहुंच गई है। हालांकि दाेपहर बाद नियंत्रण रेखा पार करने के बाद ही यात्रियों की सही संख्या का पता चल सकेगा। कश्मीर में पिछले वर्ष अशांत माहौल और नियंत्रण रेखा पर तनाव के बावजूद यह बस सेवा जारी रही इस बस की शुरूआत सात अप्रैल 2005 काे हुई थी और इसका पाकिस्तान के आतंकी समूह ने जमकर विरोध किया था।
दोनों देश अपने यात्रियों को एक दूसरे के यहां आने जाने पर यात्रा परमिट के आधार पर सहमत हुए थे। दाेनों देशाें की खुफिया एजेंसियों की आेर से यात्रियों के नामों को मंजूरी दिए जाने के बाद प्रशासन यात्रा परमिट जारी करता है।