अंतरराष्ट्रीय जू-जित्सु में कार्तिक वर्मा ने देश का किया नाम रौशन
अंतरराष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी कार्तिक वर्मा स्पेशल श्रेणी में रजत पदक लाकर देश,प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया है;
ग्रेटर नोएडा। अंतरराष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी कार्तिक वर्मा स्पेशल श्रेणी में रजत पदक लाकर देश,प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया है। देश के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ी कार्तिक वर्मा का दि जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया।
जू-जित्सु अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अबूधाबी में 1 से 4 मार्च के बीच आयोजित किया गया, जिसमें भारत से 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें उत्तर प्रदेश से कार्तिक वर्मा और राहुल भाटिया ने हिस्सा लिया। कार्तिक वर्मा ने इराक के खिलाड़ी को हराकर पदक की श्रेणी में मेजबान अबूधाबी के खिलाड़ी से मुकाबला हुआ, जिसमें कांस्य पदक लेकर देश का नाम ऊंचा किया।
वहीं यूपी के दूसरे खिलाड़ी राहुल भाटिया ने प्रतियोगिता में पांचवी रैंक में अपना स्थान बनाया। साथ ही बेस्ट प्लेयर का अवार्ड कश्मीर के प्रतिभागी को मिला था। उत्तर प्रदेश के दोनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जगह बनायी। कार्तिक इससे पहले नेशनल प्रतियोगिता में विशेष श्रेणी में स्वर्ण पदक और ओपेन में कांस्य पदक हासिल करने पर खेल मंत्रालय की तरफ से सम्मानित किया था। विशेष खिलाड़ी होने पर कार्तिक के पिता आशीष वर्मा व मां अपराजिता वर्मा हर समय सहयोग करती रही हैं।
इस अवसर पर जू-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता, महासचिव अमित अरोड़ा, उपाध्यक्ष अमित सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन भाटिया ने देश के लिए पदक हासिल लाने पर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार, जू-जित्सू अंतरराष्ट्रीय संगठन, ओलंपिक संगठन की तरफ से सहयोग देने को कहा है। इस अवसर पर दोनों खिलाड़ियों के परिजन भी मौजूद रहे।