फिल्म गंगूबाई में आलिया के साथ काम करेंगे कार्तिक आर्यन!

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म गंगूबाई में आलिया भट् के साथ काम करते नजर आ सकते;

Update: 2019-09-30 16:44 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म गंगूबाई में आलिया भट् के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली फिल्म 'इंशाअल्‍लाह' बनाने वाले थे लेकिन अब यह फिल्म नही बनायी जा रही है। भंसाली अब फिल्म गंगूबाई बनाने जा रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका होगी।चर्चा है कि फिल्म

में आलिया के अपोजिट कार्तिक काम कर सकते हैं।

फिल्‍म में आलिया का रोल काफी बड़ा होगा और इसमें एक यंग मेल कैरक्‍टर का भी अहम किरदार होगा जो कि आलिया के लवर का रोल निभाएगा। यह कैरक्‍टर फिल्म के नरेटिव के महत्वपूर्ण मोड़ पर दिखाई देता है और अपनी मजबूत छाप छोड़ता है। कहा जा रहा है कि यह रोल कार्तिक आर्यन निभा सकते हैं।फिलहाल, इसकी आधिकारिक पर पुष्टि नही हुयी है।

Full View

Tags:    

Similar News