आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति की गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की कार्रवाई:  नारायणसामी

पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने आज कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की सीबीआई की ओर से की गयी गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।;

Update: 2018-03-03 15:43 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने आज कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से की गयी गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।

 नारायणसामी ने यहां पत्रकारों से कहा कि चिदंबरम बार-बार आर्थिक नीति को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे, इसी के कारण कार्ति को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि कार्ति से इंद्राणी मुखर्जी के बयान के आधार पर पूछताछ की जा रही है। वह अपनी पुत्री की हत्या के आरोप में जेल में हैं। इससे यह साबित होता है कि कार्ति ने किसी कानून का उल्लंघन या अनियमितताएं नहीं की हैं।
 

Tags:    

Similar News