करतारपुर गलियारा जन जन को जोड़ने का जरिया बन सकता है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि करतारपुर गलियारा (कॉरिडोर) जन जन को जोड़ने का बहुत बड़ा जरिया बन सकता है;

Update: 2018-11-24 04:07 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि करतारपुर गलियारा (कॉरिडोर) जन जन को जोड़ने का बहुत बड़ा जरिया बन सकता है। 
श्री मोदी ने गुरु पर्व के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आवास पर आयोजित समारोह में बोलते हुए कहा, “किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है? शायद! गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से करतारपुर का गलियारा सिर्फ गलियारा नहीं जन जन को जोड़ने का बहुत बड़ा कारण बन सकता है।” 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर अपनी सहयोगी श्रीमती हरसिमरत बादल जी के निवास पर एक कार्यक्रम में भाग लिया।”
उन्होंने समारोह की तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, “कीर्तन के बाद हम सभी ने गुरु नानक देव के महान आदर्शों और संदेश को याद किया।”
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को करतारपुर साहिब गलियारे (कॉरिडोर ) के निर्माण की मंजूरी दे दी। यह निर्णय सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में लाहौर से 120 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने में सक्षम बनाएगा। 

Tags:    

Similar News