कर्नाटक : पूर्व मंत्री रेड्डी के बंगले पर छापा

सईद अहमद फरीद ने ज्यादा लाभ देकर रुपया लौटाने का वादा किया था लेकिन उसने एेसा नहीं किया, उस पर हजारों निवेशकों को ठगने का आरोप है;

Update: 2018-11-08 18:20 GMT

बेल्लारी। कर्नाटक के पूर्व मंत्री एवं खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी के खिलाफ अवैध धन को वैध बनाने के मामले में कर्नाटक पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) की उनके बंगले पर छापेमारी जारी है। 

सीसीबी सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु से सीसीबी अधिकारियों का दल सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) मंजूनाथ चौधरी के नेतृत्व में बेल्लारी शहर में रेड्डी के बंगले में तलाशी अभियान चलाया।

यह अभियान अवैध धन को वैध बनाने के मामले से जुड़ा है जिसमें रेड्डी पर बेंगलुरु की एक कंपनी के खिलाफ मामले को खत्म करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से सौदा करके कंपनी से 20 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। 

आरोप है कि एमबिडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सईद अहमद फरीद ने रेड्डी को 20 करोड़ रुपये दिये जिसमें दो करोड़ नकद और दो आभूषण कंपनियाें के माध्यम से 57 किलोग्राम सोने के आभूषण दिये जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये आंकी गयी। 

Full View

Tags:    

Similar News