कर्नाटक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले
कर्नाटक में हासन जिले के चन्नारायापटना में आज एक कार के सड़क किनारे एक इमारत से टकराने के बाद उसमें आग लग जाने से एक परिवार के चार सदस्य जिंदा जल गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-21 13:31 GMT
हासन। कर्नाटक में हासन जिले के चन्नारायापटना में आज एक कार के सड़क किनारे एक इमारत से टकराने के बाद उसमें आग लग जाने से एक परिवार के चार सदस्य जिंदा जल गये।
पुलिस अधीक्षक प्रकाश गौडा ने बताया कि मृतकों की पहचान विवेक नायक, उनकी पत्नी रेशमा नायक और दो बच्चों के रूप में की गयी है। वे सभी बेंगलुरु के चिक्काबनावरा के निवासी थे। वे बेंगलुरु से हासन लौट हे थे तभी यह हादसा हो गया।
चन्नारायापटना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।