कर्नाटक : विधानसभा अध्यक्ष को नियत प्रपत्र में मिले बागियों के इस्तीफे

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि उन्हें सत्ताधारी कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जद-एस) के 13 विधायकों के इस्तीफे नियत प्रपत्र में मिले थे;

Update: 2019-07-11 22:58 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि उन्हें सत्ताधारी कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जद-एस) के 13 विधायकों के इस्तीफे नियत प्रपत्र में मिले थे। कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "विधायकों ने अपना इस्तीफा मेरे कार्यालय में नियत प्रपत्र में लिखे। मैं उन पर विचार करूंगा और उनकी बात निजी तौर पर सुनने के बाद फैसला लूंगा।"

अध्यक्ष ने विधायकों से यह भी कहा है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफे के कारण लिखित में दें और वे स्वेच्छापूर्वक ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय को सूचित करूंगा कि मैंने मामले पर कार्रवाई कानून और दिन में पूर्व में जारी अपने आदेश के अनुसार की है।"

Full View

Tags:    

Similar News