कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2019-05-25 23:40 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री राव ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए उन्हाेंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।उन्होंने कहा, “ चुनाव परिणाम बहुत अप्रत्याशित रहे। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि पार्टी का ऐसा प्रतिकूल प्रदर्शन रहेगा।”

इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि श्री राव अपने पद पर बने रहेंगे तथा उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News