कर्नाटक में गिरी बीजेपी की सरकार,येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

बीएस येदियुरप्पा ने आखिरकार फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया है

Update: 2018-05-19 17:31 GMT

नई दिल्ली।  बीएस येदियुरप्पा ने आखिरकार फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। येदियुरप्पा ने शपथ लेने के दो दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया।

येदियुरप्पा ने कर्नाटका विधानसभा में भावुक भाषण देते हुए कहा कि मैं राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौपूंगा।  हम बहुमत प्राप्त करने में असफल रहे। 

कर्नाटक की राजनीति में लगातार हो रहे हंगामें के बाद आखिरकार कांग्रेस और जेडीएस के हाथों में सफलता आई। येदियुरप्पा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं जनता के पास जाउंगा और उनका दिल जीत कर आउंगा।

We will get 28 out of 28 seats in Lok Sabha: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/7W5OQb5RN4

— ANI (@ANI) May 19, 2018

अगर हमारे पास 113 सीटें होती तो आज माहौल कुछ और होता। 

If only people would have given us 113 seats instead of 104, we would have made this state a paradise: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/3m374UKLBY

— ANI (@ANI) May 19, 2018


 

कर्नाटक में पानी की समस्या बड़ी है, हमने किसानों की मदद की और किसानों के लिए कार्य किया। 

I will lose nothing if I lose power, my life is for the people: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/XuOrmx6LUE

— ANI (@ANI) May 19, 2018




येदियुरप्पा ने कांग्रेस और जेडीएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ लड़े लेकिन अवसर का फायदा उठाकर एक हो गए। जनता ने कांग्रेस और जेडीएस को अस्वीकार कर दिया था। लेकिन दोनों पार्टियां जनता के फैसले के खिलाफ सत्ता हथियाना चाह रही हैं। 


 

Tags:    

Similar News