कर्नाटक हाईकोर्ट ने कर्मियों से हड़ताल वापस लेने को कहा : एचएएल
कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मियों को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने का निर्देश दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-22 19:50 GMT
बेंगलुरू । कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मियों को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने का निर्देश दिया। हड़ताल मंगलवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गई। एचएएल ने एक बयान में कहा, "हाईकोर्ट ने एचएएल एसोसिएशन, उसके पदाधिकारियों व कर्मचारियों को हड़ताल को जारी रखने से रोकने का एक अंतरिम आदेश पारित किया है।"