कर्नाटक में छह माह के अंदर युेद्दयुरप्पा के नेतृत्व में बनेगी भाजपा की सरकार: उमेश कट्टी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमेश कट्टी ने दावा किया है कि कर्नाटक में अगले छह माह के अंदर बी एस युेद्दयुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी की सरकार बनेगी;
बेलगावी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमेश कट्टी ने दावा किया है कि कर्नाटक में अगले छह माह के अंदर बी एस युेद्दयुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी की सरकार बनेगी।
कट्टी ने आज यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर सनकेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 12 मई को हुए विधान सभा चुनावों में 104 सीटें पर जीत हासिल करके भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और लेकिन कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर)के हाथ मिला लेने से वह सरकार बनाने से चूक गयी । उन्होंने कहा,“ यह गठबंधन ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। अभी से ही दोनों दलों के नेताओं में मतभेद सामने आने लगे हैं।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने चुनावी घोषणापत्र में किसानों के सभी कर्ज माफ करने का वादा किया था। इस तरह के कर्ज की रकम करीब 53 हजार करोड़ रुपये है। लेकिन वादाखिलाफी करते हुए उन्होंने कहा है कि केवल फसल के लिए लिये गये कर्ज को ही माफ किया जायेगा और वह भी नियत तिथि के अंदर।
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस और जनता दल (एस) के विधायकों के भाजपा से हाथ मिलाने की संभावना है,उन्होंने कहा,“ इंतजार कीजिए और देखिए। हमें पूरा भरोसा है कि अगले छह माह में कर्नाटक में भाजपा की सरकार होगी।”