कर्नाटक सरकार पूरा करेगी अपना कार्यकाल: कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि उनकी सरकार बेहतर तरीके से चल रही है और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-06 15:57 GMT
नयी दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि उनकी सरकार बेहतर तरीके से चल रही है और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी ।
कुमारस्वामी ने यहां संवाददताओं से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार गठबंधन की जरूर है लेकिन इसे कोई खतरा नहीं है और यह स्थायी है ।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार उतारने के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने कहा कि वहां उनकी पार्टी का संगठन नहीं है। उनकी पार्टी का संगठन कर्नाटक और केरल तक ही सीमित है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में जनता दल (एस) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है ।